जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी,अब तक 3 आतंकी ढेर

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। मिल रही जानकारी के मुताबकि सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने चितपोरा और थमना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद कुछ गोलीबारी सुनने को मिली। वहीं एसएसपी पुलवामा चौधरी मोहम्मद असलम ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

गौरतब है कि अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सेना और सुरक्षाबल आतंकियों पर पैनी नजर रखे हुये हैं।सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। वहीं आतंकवादी रियाज नायकू ने अमरनाथ यात्रियों को बिना किसी डर के यात्रा को करने को कहा था। उसने कहा था कि यात्री आतंकियों के निशाने पर नहीं हैं। उधर पुलवामा में मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाए बंद कर दी है। 

इसके अलावा सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेर रखा है। वहीं मस्जिद से घोषणा होने के बाद आतंकियों को भगाने के लिए काफी संख्या में लोग मुठभेड़ स्थल की तरफ पहुंचकर पत्थराव कर रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment