जम्मू-कश्मीर बस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Jammu Bus Accident, लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

राहत कार्य के लिए यूपी पुलिस की टीम रवाना

सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य के अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने को भी कहा है। सीएम के निर्देश पर मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस की पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्यों की निगरानी के लिए जम्मू रवाना हो गई है।

CM योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

हादसे में 21 लोगों की गई जान

गौरतलब है कि यह हादसा जम्मू-राजौरी मार्ग पर अखनूर में हुआ, जहां बस खाई में गिर गई। गुरुवार देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

bus accidentCM Yogi announcedcompensationjammu and kashmirJammu and Kashmir-bus-accident-cm-yogi-announced-compensationJammu Bus Accident