जम्मू-कश्मीर: हिमस्खलन की चपेट में आने से 3 जवान शहीद

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बर्फीले तूफान की चपेट में आने से भारतीय सेना की एक चौकी बुरी तरह प्रभावित हो गई. हादसे में 3 जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है.

बता दें कि कुछ दिन पहले बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने हिमस्खलन को लेकर चेतावनी दी थी. विभाग की चेतावनी में कुपवाड़ा में तैनात सेना को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया था. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सुबह 11 बजे माचिल सेक्टर में एक गश्ती दल के चार सैनिक बर्फ में दब गए.तत्काल बचाव अभियान शुरू कर चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन हवलदार कमलेश सिंह (39), नायक बलवीर (33) और सिपाही राजिंदर (25) की मौत हो गई. तीनों सैनिक राजस्थान से थे.

गौरतलब है कि पिछले महीने ही मौसम विभाग ने हिमस्खलन होने की पूर्व सूचना दे दी थी, जिसके बाद कई स्थानों के लिए विशेष अडवाइजरी जारी की गई थी. पिछले महीने कुपवाड़ा में हुए हिमस्खलन में 11 लोगों की जान चली गई थी. 

 

Comments (0)
Add Comment