स्पोर्ट्स डेस्क — आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में रबाड़ा ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को एक अंक से पीछे छोड़कर नंबर एक गेंदबाज बन गये हैं.रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम की पहली पारी में 34 रनों पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 41 रनों पर दो विकेट हासिल किए थे.
इस प्रदर्शन के आधार पर रबाडा ने पांच अंक हासिल किए और एंडरसन ने 887 अंकों की उपलब्धि को 888 अंक से पछाड़ते हुए टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गए.बता दें कि एंडरसन ने सिडनी टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज के रूप में प्रवेश किया था लेकिन उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण पांच अंक गंवाने पड़े.वहीं नंबर एक बनने से खुश रबाडा ने कहा, ‘‘विश्व में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनना विशेष है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह उपलब्धि हासिल की है. जब आप खेलना शुरू करते हो तो यह आपका सपना होता है.
भारतीय गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन भुवनेश्वर ने 87 रन देकर और 33 रन देकर दो विकेट के कारनामे के दम पर आठ स्थान की छलांग लगायी है. वह 22वें स्थान पर पहुंच गये हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. इसके अलावा भारत की दूसरी पारी में छह विकेट लेकर कहर बरपाने वाले वर्नोन फिलैंडर ने छह पायदान की छलांग लगायी है और वह अब छठे स्थान पर पहुंच गये हैं. ऑलराउंडरों में शीर्ष पांच में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है. शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं.उनके बाद जडेजा और अश्विन का नंबर आता है.
जबकि बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली की दक्षिण अफ्रीकी दौरे में 900 रेटिंग के जादुई आंकड़े को छूने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान को 13 अंकों का नुकसान हुआ और वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं.दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में 141 रन बनाये जिससे उन्हें 28 अंकों का फायदा मिला और वह कोहली को पीछे छोड़कर नंबर दो पर काबिज हो गये. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 947 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.