एटा–जनपद एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में एक दबंग प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय पहुँचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई ।
बताया जाता है कि नामजद दबंग प्रधान केशव राना से जमीनी विवाद को लेकर प्रधान से पुरानी रंजिश चली आ रही थी उसी के चलते दबंग प्रधान केशव राना और उसके गुर्गों ने 2 दलितों की बेरहमी से मारपीट कर दी और पीड़ित दलित लोगों ने क्षेत्रीय थाना जलेसर पुलिस पर आरोपियो से मिलीभगत होने के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने का आरोप लगा लगाया है।
वही थाना पुलिस द्वारा दबंग आरोपियो पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज पीड़ितों ने एटा मुख्यालय एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान केशव राना से उसकी रंजिश चली आ रही है थी जिसके चलते जब उसका पिता और भाई खेत से काम करके घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे दबंग प्रधान पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया, जिसकी शिकायत थाने पर की गई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर थाना जलेसर में मामला तो दर्ज कर लिया गया वही पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में समझौता करा दिया है, लेकिन उसे पता भी नहीं ही कि उसका समझौता हो गया है और ना ही आरोपी उसके पास आया तो समझौता कैसे..इसलिए पीडित परिवार आज एसएसपी कार्यालय आकर एसएसपी सुनील कुमार सिंह से न्याय मांगने के लिए आया है। अब देखना होगा कि पीड़ित दलित परिवार को एसएसपी न्याय दिला पाते है या नही।
(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा )