जालौन में महिला जिला अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर महिला जिला अस्पताल को दो दिन के लिये सील कर दिया है, साथ ही पूरे जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराने के आदेश दिए हैं, इसके अलावा महिला जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।
ये भी पढ़ें..बलिया के ‘अप्पू हाथी’ ने केरल की हथिनी के लिए माँगा इंसाफ
कोरोना के 3 मामले आए सामने….
बता दें कि बुधवार को कोरोना के 3 मामले सामने आए थे, जिसमें पॉजिटिव पाए जाने वाली तीनों महिलाये थी, जिसमें एक महिला जिला अस्पताल में प्रसव कराने के लिए आई थी। महिला के संक्रमित मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने तत्काल महिला जिला अस्पताल को 2 दिन के लिए सील करने के आदेश दे दिए हैं, साथ ही महिला जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो महिला प्रसव कराने आई थी, अपने शिक्षक भाई के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव निकली, जिसके बाद 2 दिन के लिए महिला जिला हॉस्पिटल को सील किया गया है, साथ ही 2 दिन महिला जिला अस्पताल को सैनिटाइज किया जाएगा।
मरीजों को दूसरी जगह किया जा रहा शिफ्ट
इसके अलावा वहां पर भर्ती मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है और उनकी भी जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं, जिससे उनके बारे में भी सही जानकारी मिल सके। बता दें कि जनपद में अब तक कोरोना के 48 मामले आ चुके है जिसमें 3 की मौत हो चुकी है जबकि 4 मामले एक्टिव है और 41 ठीक हो चुके है।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)