दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग

जालौन के कैलिया में दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें गोली लगने से 4 लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें..राजस्थान की 3848 ग्राम पंचायत की चुनाव तारीखों का ऐलान, देख लिस्ट

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मौके से 2 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी, वहीं तनाव को देखते हुए कैलिया में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

4 लोग गम्भीर

मामला कैलिया थाना का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान हरिमोहन निरंजन उर्फ चिटइ का दूसरे पक्ष के बालजी गुर्जर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें एक पक्ष की तरफ से प्रधान का भतीजा सहित 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कैलिया थानाध्यक्ष विनय दिवाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और उन्होंने तत्काल मौके से फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों की ओर से दो दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर मोके से हथियार बरामद कर लिये। वही मामले को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, वही कुछ लोगों की अभी भी धरपकड़ तेज है।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

assaultJalaun firingJalaun newsJalaun policetwo sides firingजालौन न्यूजजालौन पुलिसमारपीट
Comments (0)
Add Comment