फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक

जालौन के कोंच नगर में देर रात्रि को एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखा फर्नीचर का सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही इसी गोदाम में रखी एक कारण भी इसकी चपेट में आ गई आग की लपटें देख आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी।

ये भी पढ़ें..लखनऊ, नोएडा के बाद अब इस शहर में होगा यूपी का तीसरा साइबर क्राइम थाना

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कई घंटों की मशक्कत करने के बाद इस आग की काबू में किया। इस आग से 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

गोदम में था लाखों का माल…

मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया का है। जहां पर कोंच के ही रहने वाले गीत अग्रवाल फैक्ट्री एरिया में फर्नीचर का गोदाम किए हुए थे, जहां पर वह लकड़ी के फर्नीचर बनाकर सप्लाई कराते थे। दे रात्रि को उनके गोदाम में अचानक आग लग गई, इस आग ने गोदाम में रखा फर्नीचर का सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सामान धू-धू कर जलने लगा। इस आग को फैक्ट्री एरिया में मौजूद लोगों ने देखा, तत्काल इसकी सूचना गोदाम मालिक और दमकल कर्मियों को दी।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी 2 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि दमकल कर्मियों को इसे बुझाने के लिए कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। तब कही जाकर 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया जा सका। वही इस आग की चपेट में गोदाम में रखी एक कार भी आकर क्षतिग्रस्त हो गई।

इस आग से गोदाम में रखा 25 लाख रुपए के फर्नीचर जलने का अनुमान लगाया जा रहा है, फिलहाल गोदाम मालिक गीत अग्रवाल इसका आकलन कर रहे हैं, वहीं यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह आप कैसी लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण संभवतः यह आग लगी है।

ये भी पढ़ें..कन्नौज की खुशबू रसूलाबाद विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों को बांट गए सांसद

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)
fireFurniture warehouse fireJalaun newsmillions of ashesआगजालौनफर्नीचर गोदाम आगलाखों का राख
Comments (0)
Add Comment