जालौन के डीएम मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में माधौगढ़ तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा था। इसी दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र कुमार डीएम के पास पहुंचे।
ये भी पढ़ें..खाकी से मोहभंगः 4 सिपाहियों ने पुलिस की नौकरी छोड़ बने टीचर
जब वह डीएम को जन समस्या बता रहे थे इसी दौरान डीएम अचानक आवेश में आ गये और उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़ दी और जिला पंचायत सदस्य को ज्यादा बुद्धिमान होने की संज्ञा देते हुए अपनी कुर्सी पर बैठने का आमंत्रण दे दिया। इस बात से कुछ देर तक हॉल में सन्नाटा छा गया, लेकिन डीएम ने बाद में किसानों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुई जांच के आदेश दिए।
माधौगढ़ तहसील में जमकर हुआ हंगामा
दरअसल माधौगढ़ तहसील में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस के चल रहा था, इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह ने किसानों की नहर के ओवरफ्लो होने से ख़राब होने वाली फसलों की समस्याओं का मामला रखा। जिस पर नहर विभाग के अधिकारियों ने डीएम के सामने पक्ष रख दिया, लेकिन जिला पंचायत सदस्य अपनी ही बातों पर अड़े रहे।
कुर्सी से खड़े हो गए डीएम साहब
जिससे अचानक डीएम का पारा चढ़ा और वह अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। उन्होने जिला पंचायत सदस्य से उनकी कुर्सी पर बैठकर न्याय देने को कह दिया। मिनटों तक चली बहस में डीएम जिला पंचायत सदस्य पर उखड़ गये। बाद में उन्होंने नहर विभाग के आला अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा।
बता दे कि जालौन के डीएम मन्नान अख्तर कई बार सुर्खियों में रह चुके है, इससे पर उनका नाम कथित तौर पर लालू यादव की सिफारिश करने, लॉक डाउन के दौरान अपने तुगलकी फरमान के लिये जाने जाने को लेकर चर्चा में रहे है। बता दे कि डीएम मन्नान अख्तर तीन साल से ज्यादा समय से जालौन में तैनात है।
SSP ने थानेदारों को दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो छीन लूंगा कुर्सी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)