पूरे देश में कोविड-19 के कारण लॉक डाउन घोषित किया गया था। जिससे लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके। लेकिन इस लॉकडाउन का फायदा जालौन में बालू माफियाओं ने जमकर उठाया और इस दौरान माफियाओं ने अवैध तरीके से बालू का भंडारण कर लिया, जिससे वह मनमुताबिक दामों में बेच सके।
इसकी जानकारी जब खनिज विभाग को हुई तो विभाग ने उरई के उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर छापा डाला, जहां से हजारों घनमीटर अवैध तरीके से भंडारण मिलने पर सीज कर दिया साथ ही सड़क पर बिना रॉयल्टी के बालू डाले 3 दुकानदारों का चालान किया गया।
माफियाओं ने कर रखा था बालू का अवैध भंडारण
जालौन के खनिज विभाग को सूचना मिली कि उरई के कोंच रोड़ स्थित मोदी ग्राउंड में अवैध तरीके से माफियाओं ने बालू का भंडारण कर रखा है, जिसे वह मन मुताबिक दामों में बालू घाट बंद होने पर बेच सकें। सूचना पर खनिज विभाग द्वारा उरई के उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ मिलकर मोदी ग्राउंड में छापा मारा, जहां पर अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया था।
खनिज विभाग ने किया सीज
जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि इसका भंडारण अवैध तरीके से किया गया। जांच के दौरान बालू का भंडारण 312 घन मीटर निकला। खनिज विभाग को इस बालू की कोई भी रॉयल्टी और भंडारण के दस्तावेज न मिलने पर सीज कर दिया। वही कुछ दुकानदार दुकानों के बाहर सड़क पर अवैध तरीके से भी डंप किए हुए थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका द्वारा तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और उनका चालान भरा गया।
इस मामले में उरई के उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मोदी ग्राउंड में अवैध तरीके से बालू का डंप किया जा रहा है, इसी पर वह जांच करने आए थे, जहां पर कोई भी रॉयल्टी न मिलने पर 312 घन मीटर बालू को सीज कर खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है, आगे की कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जाएगी।
ये भी पढ़ें..जालौनः न्याय नहीं मिला तो पीड़ितों ने लगाया जाम
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)