Jalaun: डॉक्टर सहित 6 और कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 36

जालौन (Jalaun) में मंगलवार को कोरोना के 6 नये मामले हॉट स्पॉट एरिया से मिले हैं, जिससे जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। पॉजीटिव पाये गये 6 लोगों में दो आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) टीम के सदस्य हैं। जिसमें एक बीएएमएस डॉक्टर व दूसरा पैरा मेडिकल स्टाफ है।

वही 3 शख्स सब्जी का कारोबार करते है और वह कालपी रोड़ स्थित सब्जी मंडी से जुड़े हुये है इसीलिये 2 दिन के लिये सब्जी मंडी को बंद करने का आदेश Jalaun जिला प्रशासन ने दिया है, जिसे सिनेटाइजर कराने के निर्देश दिये है।

ये भी पढ़ें..मानवता हुई शर्मसार, हाईवे पर घंटों पड़ा रहा श्रमिक का शव, नहीं पहुंची पुलिस

जिले में बढ़ी रही है मरीजों की संख्या…

जनपद (Jalaun) में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज हॉटस्पॉट एरिया उरई में 6 नये मामले फिर से आने के बाद अब कुल संख्या 36 हो गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि यह मरीज उरई के सूर्य नगर, कोंच रोड स्थित नया पटेल नगर, तिलक नगर कबीर नगर उरई, श्यामनगर उरई एवं एक व्यक्ति वर्तमान में कालपी रोड स्थित सब्जी मण्डी में दुकान नम्बर 5 में रह रहे है जो मूलतः एट तहसील उरई के निवासी है।

जिला प्रशासन ने बताया कि कबीर नगर, श्यामनगर और एट का रहने वाला सब्जी मण्डी से जुडे हुये है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना पाॅजीटिव व्यक्तियों की संख्या कुल 36 हो गयी है। इन 6 मरीजों में एक बीएएमएस चिकित्सक और पैरा मेडिकल का स्टाफ भी है। दोनों लोग राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य है। वही सब्जी मंडी से ताल्लुक रखने वाले संक्रमित व्यक्तियों के कारण जिला प्रशासन ने बताया कि कालपी रोड़ स्थित सब्जी मण्डी अगले दो दिन के लिए बन्द रहेगी, जहां सेनेटाइजेशन कराया जायेगा।

इसके अलावा जिनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारीनटाइन कर लिया गया है। बता दें कि अभी जनपद में लगभग डेढ़ सौ लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। बता दें कि इससे पहले एक साथ 19 लोगों की जांच पॉजिटिव आई थी जिससे संख्या में एकदम इजाफा हो गया था।

ये भी पढ़ें..जारी रहेगा Lockdown, जानें 17 मई के बाद क्या-क्या होगा

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Coronajalaunnews
Comments (0)
Add Comment