जालौन ने रविवार को कोरोना (corona) बम फूटा है, जहां एक साथ 40 नए मामले आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इन नये मामलों में 29 मामले उरई जिला कारागार के हैं, जबकि उरई नगर पालिकाध्यक्ष की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
ये भी पढ़ें..बहराइच: कोरोना संक्रमित अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत
जनपद में एक साथ 40 नए मामले आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी सचेत हो गए हैं और उन्होंने तत्काल पूरे इलाके को सील करा दिया है साथ ही इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारींटीन कराकर उनके जांच के नमूने लिये जा रहे है। जनपद में अब यह आंकड़ा बढ़कर 304 पर पहुंच गया है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 74 हो गई है।
जिले में 40 नए मामले आए सामने…
जिला प्रशासन ने आज विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनपद में कुल (corona) 40 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 29 व्यक्ति उरई जेल के कैदी है, जबकि अन्य मामले उरई कोंच और जालौन तहसील से आये है। विज्ञप्ति जारी करते हुये जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग कराई जा रही है, जिसमें उरई के नगर पालिका अध्यक्ष की भी टेस्टिंग कराई गई थी उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इसके अलावा उरई के सुशील नगर की रहने वाली 1 महिला, 1 व्यक्ति ग्राम धगुवां कलां, 2 व्यक्ति 58 बटालियन NCC उरई के कर्मचारी, जबकि जालौन नगर के कछोरन इलाके के रहने वाले 1 व्यक्ति 1 व्यक्ति ग्राम मिझौना, इसके साथ ही पूर्व में नदीगांव में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव (corona) आयी है।
9 लोगों की हो चुकी है मौत…
वही कोंच तहसील के ग्राम अण्डा 1 महिला इलाज के दौरान मौत हो गई थी उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है । जनपद में 26 जुलाई को 40 नये केस सामने आये है। जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 304 है, जिसमें से 09 व्यक्ति मृत हो गये एवं 221 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 74 है।
ये भी पढ़ें…MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारन्टीन
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)