अम्बेडकरनगर–अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जलालपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्त्व में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जलालपुर क्षेत्राधिकारी के अगुवाई में जमालपुर चौराहे से तीन अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनो शातिर चोर- ठग आजमगढ़ जनपद के निवासी है, जो आये दिन मौके की तलाश में रहते थे और मौका मिलते ही लोगो के गाड़ी या डिग्गी से लाखों रुपये पर हाथ साफ कर देते थे। जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अभी तक अंजाम दे चुके थे और पुलिस की नाक में दम कर रक्खा था।
जनपद में घटना को अंजाम देने के बाद ये पड़ोसी जनपद आजमगढ़ में निकल लेते थे। आखिरकार इन शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से एक वर्ना कार सहित टप्पेबाजी के 164500 रुपये नगद भी बरामद कर लिया है और इन टप्पेबाजों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
(रिपोर्ट -कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)