Jaipur Tanker Blast: बम जैसा विस्फोट और बिछ गईं लाशें…300 मीटर के दायरे में जो जहां था वहीं जल गया

Jaipur Tanker Blast : राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर में विस्फोट हो गया और केमिकल चारों तरफ फैल गया और आग लग गई। इस हादसे 11 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलस गए। जबकि 14 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

40 से ज्यादा वाहन जलकार राख

अजमेर हाईवे ( jaipur ajmer highway) पर हुए इस हादसे में 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में बात की।

Jaipur Tanker Blast : 300 मीटर के दायरे में जो आया जल गया

बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजमेर रोड ( jaipur ajmer highway) पर पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास ट्रक की टक्कर से केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सूत्रों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन पूरी तरह जल गए और कई ईंधन टैंक रुक-रुक कर फटते रहे।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना (Jaipur Tankar Blast) में कई वाहन चालक झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी है। अब तक 10 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। चारों ओर फैल रही आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां तैनात की गईं।

jaipur Fire: 30 से ज्यादा एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां लगी

अधिकारियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए हाईवे के नीचे से गुजर रही LPG पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। विस्फोट और आग के बाद हाईवे ( jaipur ajmer highway) बंद कर दिया गया है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इलाके में केमिकल और आग फैलने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक अजमेर हाईवे पर वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी थे।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

CNG tanker explosionJaipur Ajmer HighwayJaipur Ajmer Highway blastJaipur Ajmer Highway CNG tanker explosionJaipur Ajmer Highway massive CNG tanker explosion