सोनभद्रः सूबे में सबसे पहले जेल में निरुद्ध बंदियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रदेश से ने हाईकोर्ट के आदेश पर सात वर्ष से कम धाराओं में निरुद्ध बंदियों को रिहा किया है ताकि जेल में क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या कम हो सके। तो वही सोनभद्र में जिला कारागर के अधीक्षक (superintendent) ने बंदियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तीन बंदियों की मदद से दो दिन के अंदर एक सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया है।
ये भी पढ़ें..लखनऊ: Hotspot क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सैनेटाईजेशन शुरू, हर घर पर की जा रही है मार्किंग
प्रतिदिन 500 मास्क तैयार कर रहे कैदी
इसके लिए जेल अधीक्षक (superintendent) ने निष्प्रयोज्य समानो का प्रयोग किया और तीन बंदियों जिसमे एक बेल्डिंग करने , एक प्लम्बर फिटिंग करने और एक बिजली का काम करने वाले बन्दी का सहयोग लेकर टनल का निर्माण किया। इसके साथ ही यहां को जेल में 14 बंदियों की मदद से प्रतिदिन 500 मास्क तैयार किया जा रहा है और अभी तक इन बंदियों ने 10 हजार मास्क तैयार कर लिया है , जिसे जिला प्रशासन 10 रुपये प्रति पीस खरीदने को तैयार है।
इस सैनिटाइजर टनल का निर्माण करने वाले बंदियों ने बताया कि उन्हें जेल अधीक्षक के नेतृत्व में कोरोना से बचने के लिए इस टनल का निर्माण किया है। जिसको बनाने में दो दिन का समय लगा और इसमें जेल पर पड़ी निष्प्रयोज्य समानो का प्रयोग किया गया है। वही मास्क बनाना के वाले बंदियों ने बताया कि जेल अधीक्षक के प्रयास से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाया जा रहा है । यहां कुल 14 बन्दी मिलकर प्रतिदिन लगभग 500 मास्क का तैयार करते है ।
अब तक 10 हजार मास्क बना चुके है बंदी
इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक (superintendent) मिजाजी लाल ने बताया कि यूट्यूब पर उन्होंने सेनिटाइजर टनल का वीडियो देखा तो निश्चय किया कि हम क्यों नही बना सकते है। इसके बाद जरूत की चीजों को इकठ्ठा किया गया और तीन बंदियों जो बेल्डिंग , प्लम्बर और बिजली का कार्य जानते है उनकी मदद से यह सेनिटाइजर टनल मशीन को दो दिन के अंदर तैयार किया गया है।
इस टनल से होकर गुजरने के बाद ही बंदियों व कार्यालय के लोगो को जेल के अंदर भेजा जाता है। इसके साथ ही जेल में 14 बंदियों की मदद से प्रतिदिन 500 मास्क तैयार किया जा रहा है और अभी तक 10 हजार मास्क तैयार है जिसे जिला प्रशासन 10 रुपये प्रति पीस खरीद रही है। वही 5 हजार मास्क निःशुल्क जिला न्यायालय , सरकारी विभागों व बंदियों में वितरित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें..BJP विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाना क्षेत्र हाल
(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)