‘नमो नमो जाने वाला है और जय भीम आने वाला है’- मायावती

जालौन–चौथे चरण का लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार का दौर अंतिम चरण में है और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत से लगी है। बसपा और सपा का महागठबंधन भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

इसी को लेकर आज जालौन के उरई में सपा और बसपा महागठबंधन की रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती अपने बुन्देलखंड की तीन सीट जालौन-हमीरपुर और झांसी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने आए थे, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायवाती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी सामान्य वर्ग में आते थे और जब वह गुजरात के सीएम थे तो उन्होने अपनी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करके पिछड़ों का हक मारा है। 

बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से किसान परेशान है और सबसे बुरा हाल यूपी में है। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि इस सरकार में किसान परेशान घूम रहा है। उन्होंने बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है उनके आवारा जानवर आए दिन घूम रहे हैं जिससे किसान परेशान है  उन्होंने कहा कि बीजेपी के ये जानवर से पहले किसान परेशान था और अब यह आवारा जानवर उनकी चुनावी रैलियों में आने लगे है। उन्होंने कन्नौज की रैली का हवाला देते हुए बताया कि उनकी रैली में आवारा जानवर घुस आया और ये बीजेपी के लोगों की शरारत है इसीलिए वह चुनावी जनसभा में आवारा जानवरों को भेज रहे हैं।

उन्होने बीजेपी पर हमला बोलते हुये कहा कि मोदी आरक्षण में भी लोगों का हक मारने में लगे है और ये अपने आपको पिछड़ों का नेता बताते है ये फर्जी पिछड़ा है और असली पिछड़े के नेता सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव है और यही पिछड़ों के लिये लड़ाई लड़ते आ रहे है। उन्होंने अपनी जनसभा में अपार भीड़ को देखते हुए कहा है कि इस रैली में ऐसा लग रहा है कि अब नमो नमो जाने वाला है और जय भीम आने वाला है। रैली में उपस्थित जनसभा को देखते हुए उनके चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। 

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )

Comments (0)
Add Comment