बहराइच– ताजपुर टेड़िया गांव निवासी छह ग्रामीणों का वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास के लिए चयन हुआ था। इनके खाते में पैसा भेजा गया। ग्रामीण जब खाते से पैसा निकालने गए तो उनके खाते से रुपये ही गायब थे।
छह ग्रामीणों का सात लाख 20 हजार रुपये खाते से निकल गया। इस पर पीड़ितों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। बलहा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजपुर टेड़िया निवासी 25 ग्रामीणों को वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास मिला था। आवास निर्माण के लिए सभी ग्रामीणों के खाते में एक लाख 20हजार रुपये भेज दिये गए। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शुरू करवाया। धन खर्च के लिए बैंक गए। सभी ने रुपये निकालने के विदड्राल भरा तो सभी के होश उड़ गए। बैंक अधिकारियों ने खाते से पैसा निकलने की बात कही। सभी ग्रामीणों के खाते से सात लाख 20 हजार रुपये निकल गए। इस पर वापस आए ग्रामीणों ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
इन ग्रामीणों के खाते से निकला रुपया:
गांव निवासी मिट्ठूलाल पुत्र बेचईलाल, राजितराम पुत्र कुरकुट, मोहर्रम अली पुत्र लल्लन, इंसान अली पुत्र मजीद अली, मोहम्मद इनायत अली पुत्र अब्बास अली, जहीमा बानो खान का एक लाख 20हजार रुपये समेत सात लाख 20 हजार रुपये निकाल लिया।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )