फर्रुखाबाद के संतों ने अयोध्या मामले पर याचिका दायर करने को बताया सही कदम

फर्रुखाबाद–देश मे सन्त समाज से लेकर हिन्दू धर्म के मानने वाले लोगो मे राममंदिर को सरकार से अध्यादेश लाने की मांग करते चले आ रहे थे।उसी के चलते सरकार ने अंतिम समय पर सुप्रीम कोर्ट में गैर विवादित जमीन देने की मांग कर याचिका दायर की है।

जिसको लेकर मेलारामनगरिया में जूना अखाड़ा के सन्तो से बातचीत की गई तो जूना अखाड़ा के अध्यक्ष आनन्द गिरी ने बताया कि सरकार का यह कदम बहुत अच्छा है लेकिन अभी तक चार साल तक सरकार क्या करती रही जब चुनाव आ गया तो याचिका दायर कर दी है।वही इसी आखडे के सचिव महंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि सरकार ने अच्छा काम किया जो अयोध्या में जमीन विवादित नही है उस जमीन को सरकार को दे देना चाहिए जिससे वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा सके।हम सरकार के इस कार्य का समर्थन करते है।महंत रामदास जी महाराज का कहना है कि जो याचिका सरकार द्वारा डाली गई वह सही है। गैर विवादित जमीन पर राम मंदिर बनना चाहिए।जिससे सन्त समाज की जीत हो सके।महंत सुरेशपुरी उर्फ फौजी बाबा का कहना कि सरकार ने जो याचिका दायर की है कि गैर विवादित जमीन हमको सौप दी जाये तो सरकार का यह चुनावी फैसला है और कुछ नही देश की जो भी राजनीतिक पार्टियां है वह राम मंदिर बनना ही नही देना चाहती है।

यदि मन्दिर बनाना था तो अन्य मामलों पर जब अध्यादेश लाया जा सकता है तो राममन्दिर पर अध्यादेश क्यो नही ला रही सरकार कोई भी राजनीतिक सपा कांग्रेस बसपा कोई पार्टी उसका विरोध नही करती क्योकि हर किसी को जनता का वोट चाहिए जो सच्चे मुसलमान है। वह भी राम मन्दिर बनाने के विरोध में नही है, लेकिन सरकार ऐसा कुछ नही कर रही है।फिलहाल यह कदम पहले उठाना चाहिए था।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment