न्यूज डेस्क– पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मुद्दा संसद में भी गूंज उठा. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए पाकिस्तान से माफी की मांग की साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
आपको बता दें कि सोमवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद जाकर जाधव से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनसे बदसलूकी की बात सामने आई थी. जिसे लेकर भारत ने पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई.मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की.
MEA प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों के द्वारा कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए गए साथ ही प्रेस को उनके करीब आने दिया गया. कुलभूषण जाधव को उनके परिवार के साथ मराठी में बात भी नहीं करने दिया गया.