बहराइच — तराई के लोगों को प्रदेश की राजधानी तक रेल सेवा का लाभ दिलाए जाने के लिए लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने रेल लाइन बिछाने का मुद्दा उठाया है।
मैलानी से बहराइच के बीच आमान परिवर्तन शुरु करने के साथ शाम पांच बजे के करीब एक ट्रेन चलाने की भी मांग रखी है। पुलिस लाइंस रोड पर फ्लाईओवर और चुंगीनाका से पावर हाउस जाने वाले मार्ग पर अंडरपास का मामला भी उठाया है।
बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को रेल बजट के अनुदान मांगों को लेकर सदन की कार्रवाई रात को चली थी। सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने सदन की कार्रवाई में सवाल उठाने के लिए लोकसभा स्पीकर को नोटिस दिया था। रात 9ः30 बजे के करीब सदन में सांसद अक्षयबर लाल को बोलने का मौका दिया गया। सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने सदन में बोलते हुए कहा कि बहराइच से लखनऊ के लिए सीधे को कोई रेलसेवा नहीं है। इसलिए बहराइच से जरवलरोड रेलवे स्टेशन तक करीब 60 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जाना जरुरी है।
सांसद ने कहा कि इस सेवा के शुरु होने से बहराइच के साथ श्रावस्ती के लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं नेपाल से आवागमन और पर्यटन की दिशा में भी इजाफा होगा। सांसद ने कहा कि बहराइच से गोंडा के बीच आमान परिवर्तन हो चुका है। मगर अभी तक बहराइच से मैलानी के बीच आमान परिवर्तन नहीं शुरु हो सका है।
मैलानी से बहराइच और बहराइच से मैलानी के लिए दोपहर एक बजे के बाद कोई ट्रेन भी नहीं है। ऐसे में कचेहरी, अस्पताल आदि से लौटने व जाने वालों को दिक्कत होती है। सांसद ने बहराइच के पुलिस लाइंस रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए एक फ्लाईओवर और चुंगीनाका से बख्शीपुरा पावर हाउस जाने वाले मार्ग पर एक अंडरपास बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया।
प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री के सामने भी रखा मुद्दा
सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बहराइच दौरे पर जाने पर उनके सामने भी रेल लाइन का मुद्दा रखा जा चुका है। बहराइच से लखनऊ के बीच रेल लाइन बिछाए जाने पर उनके द्वारा भी पर्यटन को बढ़ावा मिलने की सहमति व्यक्त की गई थी। ऐसे में तत्काल इस पर रेल मंत्रालय कार्रवाई शुरु करे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)