आज आधी रात से पहले ‘इसरो’ रचेगा इतिहास, लांच होगा स्टूडेंट द्वारा तैयार सैटेलाइट

न्यूज़ डेस्क–श्रीहरिकोटा से आज इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) साल का पहला मिशन लॉन्‍च करेगा। इसरो आज पीएसएलवी सी-44 की मदद से माइक्रोसैट-आर सैटेलाइट के अलावा एक सैटेलाइट कलामसैट को भी लॉन्‍च करेगा। 

पहला मौका है जब किसी छात्र की ओर से तैयार किसी सैटेलाइट को लॉन्‍च किया जाएगा। इस सैटेलाइट को गुरुवार रात 11:37 मिनट पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसरो का पीएसएलवी के साथ होने वाला यह 46वां मिशन है। बुधवार को 16 घंटे का काउंटडाउन पूरा हो गया है। इसरो की ओर से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।आधी रात से पहले होने वाला यह लॉन्‍च इसलिए भी खास है क्‍योंकि पीएसएलवी-सी44 के फोर्थ स्‍टेज को दोबारा प्रयोग किया जा रहा है। दोनों सैटेलाइट को फर्स्‍ट लॉन्‍च पैड (एफएलपी) की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

पीएसएलवी एक फोर्थ स्‍टेज का लॉन्‍च व्‍हीकल है जिसे सॉलिड और लिक्विड दोनों ही तरीकों में प्रयोग किया जा सकता है। माइक्रोसैट-आर एक मिलिट्री सैटेलाइट है और इसे डीआरडीओ के लिए तैयार किया गया है। इस सैटेलाइट का वजन करीब 740 किलोग्राम है और इसरो का कहना है कि लॉन्चिंग के सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही यह अंतरिक्ष में स्‍थापित हो जाएगा।

Comments (0)
Add Comment