हमास के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बढ़ी टेंशन, Air India ने 14 अक्टूबर तक रद्द की इजरायल की उड़ानें

Israel-Palestine Crisis: शनिवार की सुबह हमास के द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद दुनिया में एक नए युद्ध की शुरुआत हो चुकी है, जिसका असर चौतरफा देखने को मिल रहा है. ताजे संकट के मद्देजनर घरेलू विमानन कंपनी एअर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव की अपनी उड़ानों को 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है.

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने रविवार दोपहर में बताया कि विमानन कंपनी ने तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली सभी उड़ानों को 14 अक्टूबर 2023 तक रद्द करने का फैसला किया है. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपने चालक दल के सदस्यों और सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. उसने कहा कि कंपनी वैसे सभी यात्रियों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी, जिनके पास 14 अक्टूबर तक के लिए कोई कंफर्म टिकट है.

ये भी पढ़ें..Israel-Palestine Crisis: इजराइल में युद्ध से बिगड़े हालात के बीच एक्ट्रेस नुसरत भरूचा फंसी

टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया तेल अवीव और नई दिल्ली के बीच पांच साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है. ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार की होती हैं. कंपनी ने ताजे ऐलान से पहले कल शनिवार को पहली बार उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी थी. हालांकि शनिवार को सिर्फ एक दिन 7 अक्टूबर की उड़ानों के बारे में अपडेट दिया गया था.

बता दें कि हमास ने इजरायल के ऊपर शनिवार की सुबह-सुबह अचानक हमला किया, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इजरायल के ऊपर इस स्तर का अटैक पिछले पांच दशकों में पहली बार देखने को मिला है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ-साफ कहा कि यह युद्ध की शुरुआत है. इस युद्ध में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें आम नागरिक भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में बढ़े तनाव के बीच हमास के आतंकियों ने इजराइल पर भारी संख्या में रॉकेट दागे हैं. इस भीषण आतंकवादी हमले में 300 से अधिक इजराइली नागरिक मारे गए हैं. इसके अलावा 1590 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उधर, इजराइल के जवाबी हमले में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई. पूरी रात दोनों तरफ से रॉकेट दागे गए। आज सुबह भी आसमान में मिसाइलें और रॉकेट गरज रहे हैं। वहीं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

air indiaGazagaza cityGaza StripHamashamas countryhamas israelHamas vs IsraelIsraelisrael attackisrael newsisrael news todayisrael palestineIsrael palestine conflictisrael vs palestineisrael warPalestinepalestine newsPalestinianwhat is hamas
Comments (0)
Add Comment