बहराइच भेजी गई बीस बोगी की आइसोलेशन ट्रेन

बहराइच–कोविड 19 से निपटने को केन्द्र सरकार की ओर से व्यापक इंतजाम किए है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए रेल के निष्प्रयोज्य कंपार्टमेंट में आइसोलेशन वार्ड बनाए गये है। ऐसी ही एक बीस कंपार्टमेंट की एक ट्रेन आपात स्थिति के लिए शहर पहुंच चुकी है।

बीस कंपार्टमेंट की एक ट्रेन लखनऊ से सोमवार को शहर स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बीस कंपार्टमेंट को आइसोलेशन वार्ड का रूप दिया गया है। इसमें सोसल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया है। मरीजों की अधिकता होने पर ट्रेन को आइसोलेशन वार्ड के रूप में आपात स्थिति में प्रयोग के लिए भेजा गया है।

ट्रेन के सभी कंपार्टमेंट सेनेटराइज किए गये है। मरीज के लिए दवा इत्यादि रखने को रैक भी बनाए गये है। स्टेशन अधीक्षक मदन मोहन दास ने बताया कि यह ट्रेन सोमवार को स्टेशन पर आई है। जिसे आइसोलेशन वार्ड के रूप में प्रयोग किया जाना है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichisolation trainlucknow
Comments (0)
Add Comment