यूपी में दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, DIG वैभव कृष्ण को मिली महाकुंभ की जिम्मेदारी

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। जबकि आजमगढ़ के DIG वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

वैभव कृष्ण को मिली महाकुंभ की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ मेले के आयोजन के लिए सुरक्षा और प्रबंधन की दृष्टि से वैभव कृष्ण की नियुक्ति अहम मानी जा रही है। उनका अनुभव इस ऐतिहासिक आयोजन को सुरक्षित और सुचारू बनाने में मददगार साबित होगा। सरकार ने प्रशासनिक दक्षता और बेहतर जनसेवा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। अधिकारियों की नई तैनाती से संबंधित क्षेत्रों में प्रभावी प्रशासनिक सुधार की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने को कहा गया है।

2010 बैच के IPS अफसर है वैभव कृष्ण

बता दें कि अपनी कुशल प्रशासनिक शैली और समर्पण के लिए मशहूर वैभव कृष्ण 2010 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। साल 2009 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर वैभव कृष्ण ने पूरे भारत में 86वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बने।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IPS Officer Vaibhav KrishnaIPS Officer Vaibhav Krishna CareerIPS Officer Vaibhav Krishna educationMahakumbhMahakumbh 2025UP IPS TransferVaibhav Krishna become DIG of Kumbh