यूपी में कई IPS अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण को भी मिली तैनाती, देखें लिस्ट…

आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण बनाए गए एसपी सिक्योरिटी मुख्यालय...
यूपी में कई IPS अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण को भी मिली तैनाती, देखें लिस्ट…

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कई आईपीएस (IPS) अफसरों का ट्रांसफर किया किया है.  मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पुलिस मुख्यालय से अटैच अफसरों को तैनाती दी गई है. इनमें आईपीएस वैभव कृष्णा को भी तैनाती दी गई है. वह एसपी, सुरक्षा मुख्यालय पद पर भेजे गए हैं.

ये रही लिस्ट…

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार विश्वजीत महापात्र डीजी सिविल डिफेंस बनाए गए, वहीं सतीश माथुर एडीजी रूल्स मैनुअल्स बने. इनके अलावा डीआईजी स्थापना और कानून व्यवस्था का काम देख रहे धर्मेंद्र सिंह बने डीआईजी, ट्रैफिक यूपी और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अलंकृता सिंह एसपी 1090 बनाई गई हैं.

Image

Image

इनके अलावा IPS वैभव कृष्णा को एसपी सुरक्षा मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है, वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अखिलेश चौरसिया 11वीं पीएसी सीतापुर के सेनानायक होंगे.

इसी तरह सुनील सिंह 10वीं पीएसी बाराबंकी के सेनानायक, एन रविंदर बने एडीजी विजिलेंस, सुनील गुप्ता डीआईजी सुरक्षा वाईटल इंस्टालेशन, जबकि मोहम्मद इमरान एसपी रेलवे झांसी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IPS Transfer UPIPS Vaibhav Krishna Newslucknow newsUttar Pradesh newsYogi governmentआईपीएस ट्रांसफरतबादला
Comments (0)
Add Comment