यूपी में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले,SK भगत होंगे लखनऊ के नए IG

लखनऊ  — उत्तर प्रदेश योगी सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 64 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है.इसके अलावा प्रदेश के 8 जिलों में नए पुलिस कप्तान भी तैनात कर दिए गए हैं.

वहीं प्रमोशन के बाद भी कई अफसरों को नई तैनाती नहीं मिल पाई है. एडीजी से आईजी स्तर के 16, डीआईजी स्तर के 32 और एसएसपी स्तर के 16 अफसरों के तबादले किए गए हैं.

इस तबादला सूची में सुजीत पांडे को हटाकर एसके भगत को लखनऊ रेंज का नया आईजी बनाया गया है.तो वहीं बीके सिंह को एडीजी पीएसी बनाया गया है. जबकि लंबे समय से डायल 100 में तैनात एडीजी आदित्य मिश्रा को सीबीसीआईडी भेजा गया है. वहीं लेडी सिंघम मंज़िल सैनी को उप महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था नियुक्त किया गया है.जबकि आदित्य मिश्रा की जगह एडीजी हुए डीके ठाकुर एडीजी 100 बने हैं.जबकि रमित शर्मा मुरादाबाद रेंज के आईजी बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में एसपी से डीआईजी पद पर 6 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिला था. इन सभी छह आईपीएस अफसरों को डीआईजी/एसपी के पद पर बनाए रखा गया है. सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल को 2019 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

Comments (0)
Add Comment