अभिताभ ठाकुर के बाद अब IPS मणिलाल पाटीदार को किया जाएगा जबरन रिटायर, तैयारी शुरू….

भ्रष्टाचार का दंड... IPS मणिलाल पाटीदार को जबरन किया जाएगा रिटायर, तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विवादित, भ्रष्टाचारी और जनता का शोषण करने वाले अफसरों पर लगातार कार्रवाई जारी है। जिसकी मिसाल महज दो दिन पहले उस वक्त देखने को मिली, जब यूपी कैडर के 3 सीनियर आईपीएस (IPS ) अफसरों को जबरन रिटायर कर दिया गया।

अब यूपी के दो अन्य IPS अफसरों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है। इनमें से एक जेल में बंद है और दूसरा फरार है।

ये भी पढ़ें..UP में बड़े स्तर पर IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के कप्तान बदले, देखे लिस्ट…

IPS मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार का इनाम

वो IPS जो कल तक, अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागता था। आज वो खुद पुलिस से भाग रहा है। छुपता घूम रहा है। हालात ये है कि जो पुलिसवाले कल तक उसे सलाम करते थे।

आज वही उस आईपीएस को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं। वो आईपीएस यूपी पुलिस के लिए एक बदनुमा दाग बनकर रह गया है। उसकी सूचना या गिरफ्तारी पर सरकार ने 50,000 रुपये का इनाम भी रखा है। उस भगोड़े आईपीएस का नाम है मणिलाल पाटीदार।

जबरन सेवानिवृत्ति की तैयारी शुरु…

पुलिस मुख्यालय ने इस अफसर के खिलाफ सामने आए मामलों, जांच रिपोर्ट और उसकी एसीआर के आधार पर उसे पुलिस महकमे और भारतीय पुलिस सेवा से बाहर करने का फैसला किया है। जिसकी कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट शासन को जाएगी और वहां से अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए DOPT को भेज दी जाएगी।

बता दें कि मणिलाल पाटीदार का जन्म 25 नवंबर 1989 को राजस्थान में हुआ था। मणिलाल पाटीदार ने साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। साथ ही उसने 188वीं रैंक हासिल की। आईपीएस अफसर मणिलाल को कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता मिली। जब उसने 25 साल से भी कम उम्र में यूपीएससी पास किया।

पैसा कमाने की हवस ने बना दिया भ्रष्टाचारी

आईपीएस बन जाने के बाद मणिलाल पाटीदार को यूपी कैडर मिला। उसकी पहली तैनाती राजधानी लखनऊ में हुई। इसके बाद उसे महोबा जिले की कमान दी गई और एसपी बनाकर वहां भेजा गया। एसपी बनते ही मणिलाल के मुंह जैसे खून लग गया।

उसे रिश्वत और पैसा कमाने की हवस ने भ्रष्टाचारी बना दिया। महोबा जिले में एसपी रहते हुए उसने जनता से जमकर उगाही की। फिलहाल मणिलाल निलंबित चल रहे अब उनको जबरन रिटायर करने की तैयारियां शुरु हो गई है.

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

abscondingcrimeips manilal patidarMahobamahoba former spmurdermurder chargespolicesptrader dismissal preparationup
Comments (0)
Add Comment