यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी के चलते यूपी सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है।PPS
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात एक आईपीएस (IPS) और दो पीपीएस (PPS) अफसरों के ताबदले की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा को एसपी अपराध, गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है, जो कि 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
ये भी पढ़ें..पुलिस चौकी में सिपाही का फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर….
- IPS अतुल शर्मा को एएसपी एसटीएफ लखनऊ के पद से एसपी अपराध, गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गई है।
- PPS ज्ञानेन्द्र सिंह का एएसपी अपराध, गाजियाबाद से एएसपी नगर द्वितीय, गाजियाबाद तबादला किया गया।
- PPS सुभाष चंद्र गंगवार को एएसपी यातायात, बरेली से एएसपी नगर तृतीय, गाजियाबाद का पदभार सौंपा गया है।
- PPS संजीव वाजपेयी को एएसपी डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से एएसपी यातायात, बरेली की जिम्मेदारी दी गयी है।
जिले में दो एएसपी के अतिरिक्त पद किए सृजित
बता दें कि यूपी सरकार ने गाजियाबाद में दो एएसपी के अतिरिक्त पद सृजित किए हैं, यहां अब एएसपी के दो और पद होंगे। इन पदों पर नए अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। बताया गया कि गाजियाबाद शहर के बढ़ते स्वरूप व कानून और व्यवस्था के लिहाज से यह निर्णय किया गया है।
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )