यूपी कैडर के 2009 बैच के आईपीएस (IPS) अखिलेश चौरसिया यूपी कैडर में वापस भेजे जाएंगे। पिछले साल मार्च में वह प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई गए थे, जहां उन्हें बतौर एसपी चंडीगढ़ भेजा गया था।
ये भी पढ़ें..कोरोना से IAS अफसर का निधन, यूपी में प्रशासनिक अधिकारी थे सुशील कुमार
दरअसल पत्नी संग विवादों में घिरे आईपीएस (IPS) अखिलेश चौरसिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्नी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था।इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य अफसरों को शिकायती पत्र भेजा था।
चंडीगढ़ से हटाकर दिल्ली भेजा गया था…
उन्होंने पत्र में आईपीएस अखिलेश चौरसिया के चरित्र और अनैतिक संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में तैनात अखिलेश चौरसिया को चंडीगढ़ से हटाकर सीबीआई मुख्यालय नई दिल्ली में पहले ही स्थानान्तरित किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अखिलेश चौरसिया को केंद्र सरकार तय समय से पहले ही प्रतिनियुक्ति से वापस करने जा रही है।
ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )