IPL Auction 2024 Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज (19 दिसंबर) खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में चल रही है। कोका-कोला एरिना में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल की स्पीच के साथ ऑक्शन प्रक्रिया की शुरूआत की। इसके बाद मल्लिका सागर ने नीलामी की कमान संभाली।
KKR ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2024 ऑक्शन में पहली बोली वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पर लगी। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि कैरेबियाई खिलाड़ी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में जबरदस्त वॉर देखने को मिला। लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली। जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा है।
इसके साथ ही मिचेल स्टार्क ने कुछ ही देर में अपने कप्तान पैट कमिंस के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ भारी भरकम रकम में खरीदा। इसके अलावा हर्षल पटेल को पंजाब किंग ने 11.75 में खरीदा। हर्षल पटेल भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। कमिंस पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से लगाई गई। इसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने बोली लगानी शुरू की। पैट कमिंस के लिए सीएसके और एमआई के बीच 4.80 करोड़ रुपए तक बोली लगी। हालांकि इसके बाद आरसीबी गेम में आ गई। फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने टक्कर लेनी शुरू की और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मार ली।
जानें कौन कितने में खरीदा गया
मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइट राइडर्स)
पैट कमिंस- 20.50 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
डैरिल मिचेल- 14 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपर किंग्स)
हर्षल पटेल- 11.75 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)
रोवमैन पॉवेल- 7.40 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
ट्रेविस हेड- 6.80 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
गेराल्ड कोएत्जी- 5 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)
क्रिस वोक्स- 4.20 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)
शार्दुल ठाकुर- 4 करोड़ रुपये (चेन्नई)
रचिन रवींद्र- 1.80 करोड़ (चेन्नई)
हैरी ब्रूक- 4 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
वानिंदु हसारंगा- 1.50 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
अजमतुल्लाह उमरजई- 50 लाख रुपये (गुजरात टाइटंस)
सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदेगी केकेआर
गौरतलब है कि क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आज यानी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई के कोका कोला एरिना में शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों की इस मंडी से सभी 10 टीमें दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स पर दांव लगाने को पूरी तरह तैयार हैं। इस बार 332 खिलाड़ी मैदान में हैं जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
आईपीएल ऑक्शन में सभी 10 टीमें कुल 262.95 करोड़ के साथ बजट है। गुजरात टाइटंस अपने पर्स में सबसे ज्यादा पैसे लेकर उतर रही है। गुजरात के पास सर्वाधिक 38.15 करोड़ हैं, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) नीलामी से सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदेगी। केकेआर को 12 खिलाड़ियों की जरुरत है।
बता दें कि बीसीसीआई ने मिली ऑक्शन के लिए जिन 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है उनमें 116 ओवरसीज के खिलाड़ी हैं। आईपीएल ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले 3 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। इनमें इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद, बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)