IPL 2025 KKR vs RCB: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 7 विकेट से हरा दिया। मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इस लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं फिल साल्ट ने 56 रन बनाए।
RCB ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया दबदबा
नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में आरसीबी ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना दबदबा दिखाया। उन्होंने अपने सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने महज 8.3 ओवर में 95 रनों की साझेदारी कर आसान जीत की नींव रखी। साल्ट ने आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने 31 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।
IPL 2025 KKR vs RCB: 59 रन बनाकर नाबाद लौटे कोहली
वहीं, “चेस मास्टर” विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आरसीबी को 16.2 ओवर में 177/3 तक पहुंचाया। हालांकि केकेआर ने कुछ विकेट लेने में कामयाबी हासिल की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लियाम लिविंगस्टोन ने चौका लगाकर जीत सुनिश्चित की। हालांकि, मैच का टर्निंग प्वाइंट पहली पारी में आया, जब क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को रोक दिया। क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी के कारण केकेआर बड़ा स्कोर नहीं बना सका। 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया।
रहाणे-नरेन की तूफानी पारी गई बेकार
केकेआर के लिए सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। कप्तान रहाणे 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का 35वां अर्धशतक था। जबकि नरेन ने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)