मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को महज 2 रनों के स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्जुन ने मैच के बाद बताया कि उन्हें पिता सचिन से क्या सलाह मिली थी. दिलचस्प बात यह भी है कि सचिन अपने आईपीएल करियर के दौरान एक भी विकेट नहीं ले सके. लेकिन अर्जुन ने पहला विकेट लेते ही अहम उपलब्धि हासिल कर ली है.
अर्जुन ने अपने पहले आईपीएल विकेट को लेकर कहा, ”आईपीएल में पहला विकेट हासिल करना जाहिर तौर पर मेरे लिए शानदार रहा. मेरा ध्यान बस इस पर था कि मैं क्या कर सकता हूं. मैंने बस प्लान के तहत बॉलिंग की. मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर काम करता हूं.” उन्होंने सचिन का जिक्र करते हुए कहा, ”हम क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं. वे मुझसे कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस करता हूं. मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में अच्छी गेंदबाजी की.”
गौरतलब है कि है कि सचिन अपने आईपीएल करियर के दौरान एक भी विकेट नहीं ले सके. उन्होंने कुल 6 ओवरों में 58 रन दिए हैं. दूसरी ओर अर्जुन ने 4.5 ओवरों में 1 विकेट लिया है. अगर सचिन के बैटिंग रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 78 आईपीएल मुकाबलों में 2334 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 100 रन रहा है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)