विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल 2022 के सीजन में विराट 9 मैच खेलकर महज 128 रन ही बना पाए हैं। इतना ही नहीं इस सीजन तो विराट करीब दो बार जीरो रन पर ही आउट हुए हैं। अगर पिछले मैच की बात करें तो उन्होंने जो 9 रन बनाए थे उसमें भी वह बमुश्किल बल्ले को गेंद से टच कर पा रहे थे। वहीं लगातार उनकी खराब प्रदर्शन को देखते हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ऐसी बात कह दी।
BCCI अध्यक्ष गांगुली ने विराट के प्रदर्शन पर खड़े किए सवाल:
बता दें कि विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट के रन नहीं बना पाने पर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि विराट के दिमाग में क्या चल रहा है। लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह अपनी लय फिर से हासिल करेंगे और अच्छे रन बनाएंगे। वह एक महान खिलाड़ी हैं।’ बता दें कि इससे पहले भी क्रिकेट जगत के जानकार सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री और कई पूर्व खिलाड़ी विराट के अच्छा प्रदर्शन नही कर पाने पर अपनी बात रख चुके हैं।
गांगुली ने रोहित को लेकर कही बड़ी बात:
दरअसल, सौरव गांगुली ने विराट के साथ रोहित शर्मा पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का भी इस IPL अब तक का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और उन्होंने 8 मुकाबलों में महज 19।13 की औसत से 153 रन बना पाए हैं। गांगुली इन दोनों दिग्गजों की खराब फॉर्म पर कहते हैं, ‘वे (रोहित और विराट) महान खिलाड़ी हैं और मुझे विश्वास है कि यह दोनों अपनी लय जल्द हासिल कर लेंगे।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)