इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आठ टीमों ने मंगलवार को उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी जिनको वो IPL 2022 की नीलामी से पहले अपनी टीम में बरकरार रखा हैं। यानी अब आईपीएल नीलामी में इन धुरंधरों की बोली नहीं लगेगी। वहीं पंजाब किंग्स ने भी मंगलवार को आइपीएल 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के नाम शामिल थे।
ये भी पढ़ें..प्यार में पागल आशिक ने नाबालिग प्रेमिका को दी खौफनाक मौत, जानकर कांप जाएगी रूह
केएल राहुल को रिटेन करना चाहती थी पंजाब
इन नामों की घोषणा के बाद ये सवाल उठने लगे कि आखिर पंजाब किंग्स केएल राहुल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को रिटेन क्यों नहीं कर पाई। जिस पर क्रिकेट संचालन (पंजाब किंग्स) के निदेशक अनिल कुंबले ने कहा है कि फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए केएल राहुल को रिटेन करना चाहती थी लेकिन उन्होंने नीलामी पूल में वापस जाने का विकल्प चुना। पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल के लिए मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया।
कुंबले ने बताई वजह
कुंबले ने iplt20.com पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “केएल पिछले चार वर्षों में हमारे लिए आधार रहा है, और पिछले दो वर्षों में जब मैं पंजाब के साथ रहा हूं, वह कप्तान रहा है। जाहिर है, हम उसे बनाए रखना चाहते थे और उसके साथ बने रहना चाहते थे। लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वह नीलामी में वापस जाना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “एक बड़ी नीलामी से पहले आईपीएल के नियम यह है कि खिलाड़ी तय करता है कि वह टीम में बरकरार रहना चाहता है या वापस जाना चाहता है। इसलिए हम इसका सम्मान करते हैं, उम्मीद है कि वह उस नीलामी का हिस्सा होगा। आगे देखते हैं कि क्या होता है।”
बता दें कि सभी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को आगामी सत्र की मेगा नीलामी से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। महेन्द्र सिंह धोनी (सीएसके), विराट कोहली (आरसीबी), रोहित शर्मा (एमआई), जसप्रीत बुमराह (एमआई), सुनील नरेन (केकेआर), आंद्रे रसेल (केकेआर), और ग्लेन मैक्सवेल (आरसीबी) कुछ बड़े नामों में से हैं, जिन्हें मौजूदा फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)