आज गुरुवार को आईपीएल के 15वें सीजन का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। ये दोनों ही टीमें इस IPL अपनी अपनी पारी का आगाज कर चुकी है। वहीं चेन्नई की टीम का पहला मुकाबला केकेआर से हुआ था जहां सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से मात मिली थी। वहीं आज पहला मुकबला आईपीएल हिस्ट्री की चैंपियन टीम और पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली टीम का होगा।
इस स्टेडियम में होगा दोनों टीमों का मुकाबला:
इन दोनों ही टीमों को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच गंवाना पड़ा था। लेकिन ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी परिस्थितियां अलग नहीं है जहां दूसरी पारी के दौरान ओस का काफी प्रभाव होता है। वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहले मैच में नहीं चल पाये थे। लेकिन इस मैच में उसकी भरपाई करना चाहेंगे। इसके साथ ही इस आईपीएल में राहुल को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है।
चेन्नई के नए कप्तान के लिए होगी चुनौती:
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा दिग्गज खिलाड़ी धोनी के द्वारा दिए गए सलाह के अनुसार खेलते हुए आज के मैच में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि मोईन को किसकी जगह आज के प्लेइंग इलेवन में लिया जाता है। साथ ही नंबर तीन पर कौन बल्लेबाजी के लिए उतरेगा। इसके अलावा चेन्नई के गेंदबाजों को भी अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।
ऐसी होगी चेन्नई की प्लेइंग-11
रवींद्र जडेजा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
LSG की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, अंकित राजपूत, रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)