आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में ट्रॉफी के लिए कुल दस टीमों के बीच मुकाबला होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दिल्ली ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से 1 जीती है तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जहां पर दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दोनों टीमों के बीच का मुकाबला भुत ही दिलचस्प होने वाला है।
दो युवा कप्तानों के बीच होगा मुकाबला:
आज राहुल की कप्तानी के साथ साथ जेसन होल्डर के टीम में शामिल होने लखनऊ की टीम को और मजबूती मिलेगी। तो वहीं दिल्ली की टीम को उम्मीद होगी कि वॉर्नर पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर उन्हें आक्रामक शुरुआत दिलाएंगे। लखनऊ के गेंदबाजों को हालांकि दिल्ली की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाना होगा। जो वॉर्नर की मौजूदगी से और मजबूत होगी। इसके अलावा प्रत्येक मैच के साथ ललित यादव का आत्मविश्वास बढ़ रहा है लेकिन अनुभवी मनदीप सिंह बल्लेबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी हैं।
लखनऊ की टीम में शामिल होंगे ये खिलाड़ी:
लखनऊ की टीम की बात करें तो मनीष पांडे की बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है। साथ ही भारतीय बल्लेबाजी विकल्पों की बात करें तो लखनऊ की बेंच स्ट्रैंथ काफी मजबूत नहीं है। वहीं वोहरा आईपीएल में एक दशक बिताने के बाद भी खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं जबकि करण को अभी काफी कुछ सीखना है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सयश धुल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)