आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 12वां मुकाबला आज यानी सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। वहीं लखनऊ की टीम ने अपने दूसरे मैच के दौरान सीएसके को मात देकर जीत का खाता खोला है। ऐसे में के एल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम आज के मैच को भी जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करेगी। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं आज के मुकाबले में हैदराबाद की निगाहें इस मैच में जीत हासिल करने पर होगी।
दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर:
इस बार आईपीएल में कुल दस टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला खेला जा रहा है। वही लखनऊ की नई टीम को अपने पहले ही मैच में दूसरी नई टीम गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई को हराने में सफल रही। तो वहीं कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 99 रनों की शानदार पारी खेला था।
इसके साथ ही सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को आज बेहतर प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि पिछले मैच में हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी से लरके गेंदबाजी कुछ खास नही दिखी थी। वही टीम के कप्तान केन विलियमसन पर ही बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार रहेगा। साथ ही राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, एंड्रयू टाय, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)