2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में किया गया। दो दिन के मेगा ऑक्शन में दस टीमों ने करीब सैकड़ों खिलाड़ियों पर दांव खेला है। वही इस साल जुड़ रही दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स ने भी करोड़ों रुपए लगाकर खिलाड़ियों को खरीदा है। आइए आपको बताते है कुल कितने पैसे खर्च कर अपनी अपनी टीमें बनाई हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेगा ऑक्शन के खिलाड़ी:
केएल राहुल (17 करोड़ रुपए)
आवेश खान- (10 करोड़ रुपए )
मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपए)
जेसन होल्डर- (8.75 करोड़ रुपए)
क्रुणाल पांड्या-(8.25 करोड़ रुपए)
मार्क वुड- (7.50 करोड़ रुपए)
क्विंटन डिकॉक- (6.75 करोड़ रुपए)
दीपक हुड्डा- (5.75 करोड़ रुपए)
मनीष पांडे- (4.60 करोड़ रुपए)
रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपए)
एविन लुइस – (2 करोड़ रुपए)
दुशमंता चमीरा- (2 करोड़ रुपए)
कृष्णप्पा गौतम- (90 लाख रुपए)
काइल मेयर्स- (50 लाख रुपए)
शाहबाज नदीम- (50 लाख रुपए)
अंकित राजपूत- (50 लाख रुपए)
मयंक यादव-(20 लाख रुपए)
करण शर्मा- (20 लाख रुपए)
आयुष बडोनी- (20 लाख रुपए)
मोहसिन खान- (20 लाख रुपए)
मनन वोहरा- (20 लाख रुपए)
लखनऊ की 21 खिलाड़ियों की पूरी टीम:
के एल राहुल,मार्कस स्टोइनिस, रवि विश्नोई, क्विंटन, मनीष पांडे,जेसन होल्डर,दीपक हु़ड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित सिंह राजपूत, कृष्णप्पा गौतम,दुष्मंता चमीर,शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, एविन लुईस, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम :
हार्दिक पांड्या, शुबमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी,जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स,जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नलकंडे, यश दयाल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण एरोन, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण एरोन।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी:
हार्दिक पंड्या- (15 करोड़ रुपए)
राशिद खान- (15 करोड़ रुपए)
लॉकी फर्ग्यूसन- (10 करोड़ रुपए)
राहुल तेवतिया- (9 करोड़ रुपए)
शुभमन गिल- (8 करोड़ रुपए)
मोहम्मद शमी- (6.15 करोड़ रुपए)
यश दयाल- (3.20 करोड़ रुपए)
आर साई किशोर- (3 करोड़ रुपए)
अभिनव मनोहर- (2.6 करोड़ रुपए)
मैथ्यू वेड- (2.40 करोड़ रुपए)
अल्जारी जोसफ – (2.40 करोड़ रुपए)
जेसन रॉय- (2 करोड़ रुपए)
ऋद्धिमान साहा- (1.90 करोड़ रुपए)
जयंत यादव – (1.70 करोड़ रुपए)
विजय शंकर – (1.40 करोड़ रुपए)
डॉमिनिक ड्रेक्स –(1.10 करोड़ रुपए)
गुरकीरत सिंह- (50 लाख रुपए)
वरुण आरोन- (50 लाख रुपए)
नूर अहमद – (30 लाख रुपए)
दर्शन नालकंडे- (20 लाख रुपए)
प्रदीप सांगवान- (20 लाख रुपए)
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)