क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगाज में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है. 14वें संस्करण की शुरूआत 9 अप्रैल से हो रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन इस साल देश के छह शहरों में किया जाएगा, जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी.
ये भी पढ़ें..पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ, कहा ये…
इन मैदानों पर होगें मैच
IPL गवर्निंग काउंसिल ने जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा. पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: सरकार ने 19 अप्रैल तक किया लॉकडाउन का ऐलान !…
बता दें कि लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी. लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे. इस बार 11 डबल हेडर यानि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे.
IPL 2021 में पहली बार मैच नए समय पर शुरू होंगे. दोपहर का मैच 3.30 बजे शुरू होगा और रात के मुकाबले शाम 7.30 से शुरू होंगे. जबकि पहले ये समय शाम 4 बजे और रात 8 बजे था.
ये रहा पूरा शेड्यूल…
लिस्ट-1
लिस्ट- 2
लिस्ट-3
ये भी पढ़ें..लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, पुलिस की रहेगी पैनी नजर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)