इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस बार भले ही देश से बाहर खेला जा रहा हो लेकिन आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा अपने चरम पर है। वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने राजधानी में सोशल मीडिया पर चल रही सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें..खुशखबरी ! सरकारी कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलरी, ये है सरकार का प्लान
सटोरिये वाट्सएप पर कोडवर्ड में लेन देन करते थे। इसके लिए उन्होंने एक लाख के लिए ‘एक किलो’ और 1 करोड़ के लिए ‘चिकन’ नाम रखा था।
4 करोड़ 19 लाख के साथ 4 गिरफ्तार…
हालांकि जयपुर कमिश्नरेट की टीम ने जयपुर हो रही इस सट्टेबाजी का पर्दाफाश करते हुए गुरुवार को 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से 4 करोड़ 19 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। आरोपितों से पूछताछ जारी है और क्रिकेट सट्टे से जुड़े सटोरियों के कई और चौंकाने वाले नामों का जल्द खुलासा हो सकता है।
स्पेशल टीम का हुआ था गठन
जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टे के विरूद्ध कार्यवाही के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टे के अपराध में लिप्त संगठित गिरोह की ओर से अवैध रूप से भारी मात्रा में एकत्रित की गई राशि को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की जा रही है।
इसकी फिराक में चारदिवारी क्षेत्र में इस धंधे में लिप्त व्यक्ति एकत्रित होने की सूचना भी मिली। इस पर अंडरकवर रहकर टीम ने गाेपनीय जानकारी एकत्रित की और 20 अक्टूबर की रात काेतवानी पुलिस थाना इलाके में कार्यवाही करते हुये एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )