IPL के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 191 रन बनाए.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली. जबकि कायरन पोलार्ड ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 11 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए.
ये भी पढ़ें..मेरठ में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदे पार, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मासूम
जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 143 रन ही बना सकी इसी के साथ पंजाब ने अपना तीसरा मैच गंवा दिया. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने 25 रन व कप्तान लोकेश राहुल 17 रन ही बना सके.
मैक्सवेल ने किया फिर निराश
वहीं मैक्सवेल ने एक बार सबको निराश करते हुए 18 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई, वहीं पंजाब तीसरी हार के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर लुढ़क गई.
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब के गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छी की लेकिन उसे जीत में तब्दील नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )