स्पोर्ट्स डेस्क — गेंद से छेड़खानी को लेकर विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है. स्मिथ को हटाने के फैसले के बाद फ्रेंचाइज़ी ने अंजिक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है.इसकी जानकारी फ्रेंचाइज़ी ने सोमवार को एक बयान में जारी किया.
दरअसल फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा ने कहा,हम स्मिथ से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. स्मिथ का मानना है कि मौजूदा परिस्थति में राजस्थान रॉयल्स के लिए सही यही होगा की वह कप्तानी छोड़ दें ताकि टीम बिना किसी परेशानी के आईपीएल की तैयारी शुरू कर सके. उन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों और अपने फैन्स का उनका समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
उधर रहाणे को कप्तान बनाए जाने पर जुबीन ने कहा, रहाणे काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं और वो टीम को काफी अच्छे से जानते हैं. हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित होंगे.
गौरतलब है कि स्मिथ और उनकी टीम तब विवादों में आ गई थी जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था और बाद में बेनक्रॉफ्ट और स्मिथ दोनों ने इस बात को कबूला था कि गेंद से छेड़छाड़ टीम की योजना थी.