फर्रुखाबाद–अधिवक्ता को एसडीएम सदर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर के द्वारा थाने में बैठा लेने के मामले में भडके अधिवक्ता ने एसडीएम की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिये|
अधिवक्ताओं ने एसडीएम सदर कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में भी ताला बंदी कर दी|जिलाधिकारी द्वारा जाँच कराने का भरोसा देने पर अधिवक्ता शांत हुये| थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा स्थित मदरसा बिब्बल बेगम अल्पसंख्यक बालिका हाई सेकंडरी स्कूल में सीडीओ अपूर्वा दुबे के निर्देश पर एसडीएम सदर अमित असेरी ने समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा के साथ छापेमारी की थी| जिसमे उन्हें फर्जी छात्र व मदरसा संचालित होता मिला था | जिसमे एसडीएम के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने मदरसे के उपप्रबन्धक अधिवक्ता फारुल हुसैन सिद्दीकी को भी थाने में बिठा लिया| यह खबर मिलते ही कचेहरी के कुछ अधिवक्ता एसडीएम से मिलने पंहुचे| आरोप है की जैसे ही वह कुर्सी पर बैठने लगे तो एसडीएम ने उन्हें बैठने से मना कर दिया|
जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो एसडीएम और भड़क गये| जिसके बाद एसडीएम से मिलने गये अधिवक्ताओं ने अपने साथियों को बुला लिया| अधिवक्ताओं ने इसके बाद एसडीएम की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े करते हुये जमकर हंगामा किया| इससे पूर्व कुछ अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय,चकबंदी कार्यालय आदि में तालाबंदी कर दी|
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)