उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर नोएडा के सभी 21 थानों में 15 से 17 वर्ष की आयु की लड़कियों को एक दिन की थानेदार बनाया गया. यूनिसेफ एवं पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ को साथ जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन की थानेदार बनाया गया.
ये भी पढ़ें..यूपीः मामूली विवाद में सिपाही सहित बहन और मां की निर्मम हत्या
एक दिन के लिए बने थाने दार…
वहीं एक दिन के लिए थानेदार बनी छात्राओं ने चौराहों पर जाकर वाहनों की जांच कराई तथा बिना मास्क पहनने वाले लोगों का चालान भी करवाया. इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि जनपद के सभी थानों में स्कूली छात्राओं (लड़कियों) को प्रतीकात्मक रूप में एक दिन की थानेदार बनाया गया.
गौरतलब है कि विश्व बाल दिवस को देखते हुए यूनिसेफ ने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक थाने का चार्ज छात्रा को दिए जाने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )