वाराणसी — उत्तर प्रदेश में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही भीषण शीतलहर और कोहरे को देखते हुए हुए वाराणसी के 12 तक समस्त स्कूल चार जनवरी तक बन्द किये जाने के आदेश जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जारी किया गया।
डीएम ने बताया कि यदि किसी विद्यालय में प्री – बोर्ड परीक्षा / प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व से निर्धारित है तो वह यथावत चलती रहेगी। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। अध्यापक और कर्मचारी अपने शासन, विभाग या प्रबंधन द्वारा सौंपे गए शिक्षण कार्यों के अलावा यथावश्यक कार्य नियमित रूप से प्रातः नौ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उपस्थित होकर पूर्व की ही तरह करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है।
इस आदेश में यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसईबोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय सभी आंगनबाड़ी केन्द्र और कस्तूरबा गांधी विद्यालय सभी शामिल है।