मॉरिशस में सीएम योगी के सामने हुआ तिरंगे का अपमान

न्यूज़ डेस्क — मॉरिशस के दौरे पर गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने ही भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। मॉरिशस में सीएम योगी ने अप्रवासी घाट का दौरा किया और आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री जिस जगह पर बैठकर हस्ताक्षर कर रहे थे, वहां पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगा हुआ था। 

 

सीएम योगी ने गुरुवार को खुद अपने ट्विटर हैंडल से इसकी फोटो ट्वीट की थी। ट्वीट में उल्टा झंडा देख वे ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए। कई यूजर्स ने ट्वीट कर इस गलती की तरफ ध्यान दिलाया। विवाद बढ़ता देख शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट डिलिट कर दिया गया।

बता दें, मॉरिशस के 183वें अप्रवासी दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ वहां गए हैं। यहां उन्होंने कहा कि भारत और मॉरिशस के बीच बहुत पुराना एवं गहरा नाता है, दोनों देशों के सम्बन्धों में भारतीय मूल के लोगों का विशिष्ट स्थान है। उन्होंने ये भी कहा कि मॉरिशस दुनिया का अकेला ऐसा राष्ट्र, जिसे भारत ने विशेषाधिकार देकर ओसीआई कार्ड के लिए प्राथमिकता दी। 

 

Comments (0)
Add Comment