इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या, कई दिनों से थे परेशान..

आबकारी इंस्पेक्टर राम भारत तिवारी रायबरेली जिले में थे तैनात...
इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या, कई दिनों से थे परेशान..

यूपी के रायबरेली जिले में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर राम भारत तिवारी ने आज सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

ये भी पढ़ें..सुशांत केसः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, सारे सबूत CBI को सौंपे मुंबई पुलिस

वहीं आत्महत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं फॉरेंसिक टीम मौके पर तफ्तीश में जुटी है.

पेट की बीमारी से थे परेशान…

बता दें कि घटना कूरेभार थानक्षेत्र के संजय नगर की है. बताया जा रहा है कि राम भारत पेट की बीमारी से परेशान थे. वे बीते दस दिनों से मेडिकल लीव पर घर आये थे. बुधवार तड़के करीब तीन बजे राम भारत के घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

लोग घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि राम भारत खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. पास में ही उनकी लाइसेंसी सिंगल बैरल बन्दूक भी पड़ी थी. गोली गले में लगी थी जो कि सिर को चीरती हुई पार हो गयी थी.

जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि हत्या व आत्महत्या दोनो एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें..मतभेदों के चलते धोनी ने लिया संन्यास?, माही को लेकर इन खिलाड़ियों में दिख चुकी गर्मा गर्मी !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

inspector suicidesultanpur excise inspector suicidesultanpur newssultanpur policeयूपी पुलिसलखनऊ पुलिस
Comments (0)
Add Comment