लखनऊ–लॉक डाउन के दौरान पुलिस न सिर्फ लोगों को घर में रहने की हिदायत के साथ गश्त और ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचा रही है, बल्कि जान बचाने में भी डॉक्टर की भूमिका अदा कर रही हैI
यह भी पढ़ें-Lockdown में इंसान के बाद गाय-भैसों के चारे की भी हो रही कालाबाजारी
हजरतगंज इलाके के फ्लैट में अकेले रहने वाले बुजुर्ग ने पुलिस को कॉल करके बताया कि बेटा और बहू परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं, संकोच के साथ कह रहा हूँ कि मुझे रसगुल्ले की ज़रूरत है 88 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक का शुगर लेवल लगातार गिर रहा था I बाजार बंद होने के कारण बुजुर्ग की बेचैनी बढ़ती जा रही थी इसपर हजरतगंज इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने डॉक्टर को कॉल कर जानकारी ली और एक दुकान खुलवाई और रसगुल्ले लेकर बुजुर्ग के पास चार रसगुल्ले लेकर गये, जिसको खाने के बाद बुजुर्ग की हालत सामान्य हुई। इसके बाद बुजुर्ग द्वारा इंस्पेक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि शुगर लेवल सही न होता तो हालत बिगड़ती जातीI