प्रयागराज — उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर हंजला अंसारी ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है. इसके बाद समय पर रूम रेंट नहीं दिए जाने पर मकान मालिक ने भी पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया. ऐसे में तीन तलाक पीड़ित महिला इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है.
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर हंजला अंसारी ने करीब दो साल पहले नूरजहां से शादी की थी, जबकि वो पहले से शादी शुदा था. पीड़िता नूरजहां ने जब इस मामले में पति से बात करनी चाही तो उसने उसको मारा पीटा और तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया. अब मकान का किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने भी पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़ित महिला इंसाफ के लिए थानों के आलावा अफसरों के पास भी गई, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. आज पीड़ित महिला पूरे सामान के साथ एसएसपी के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई. पीड़ित महिला रो-रो कर अपने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पति के जुल्म की दास्तान बता रही है. पीड़ित महिला का आरोप है की डिपार्टमेंट का मामला होने के कारण पुलिस उसको टरका रही है. हालांकि, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को पूरा मामला पता है. उनका कहना है कि मामला ख़लीला बाद कोर्ट में पेंडिंग है. इसलिए पुलिस कोर्ट के बाहर जाकर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है.