हापुड़– उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने संगम एक्सप्रेस के टॉयलेट बम होने की सूचना दी। एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही पुलिस, जीआरपीएफ, डाग स्क्वॉड, खुफिया विभाग और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली कराया गया और एक-एक डिब्बे की चेकिंग की गई। लेकिन बम नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम को किसी व्यक्ति ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी कि मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस में बम है। जिससे हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में ट्रेन हापुड़ पहुंचने वाली थी। इसके बाद टीमें अलग हो गई। जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए। देर शाम 7.50 बजे जैसे ही ट्रेन हापुड़ स्टेशन पहुंची ट्रेन को रोक दिया गया। डाग स्क्वाड और बम निरोधक दल के साथ जीआरपी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। टीम ने ट्रेन की जांच की, लेकिन बम नहीं मिला।